Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 May 2022 11:49 am IST


मसूरी में ट्रैफिक जाम से लोग परेशान, पुलिस-प्रशासन के सभी दावे फेल


पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू होते ही पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. लेकिन लोगों को जाम से निजात दिलाने में पुलिस और स्थानीय प्रशासन फेल होता नजर आ रहा है. मसूरी के कई क्षेत्रों में जाम लगने के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं. पर्यटकों की आवक बढ़ने से मसूरी के ज्यादातर मुख्य चौराहों पर जाम लग रहा है. मालरोड में सड़क किनारे वाहनों को पार्क किया जा रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मसूरी में लगातार जाम लगने के कारण लोग काफी परेशान हैं. पूर्व में तैयार हुए सभी एक्शन प्लान फेल होते हुए नजर आ रहे हैं. मसूरी के मुख्य चौराहे गांधी चौक से पेट्रोल पंप पर लगातार जाम लग रहा है. इससे लोगों को अपने गंतव्य तक जाने में काफी समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन द्वारा जाम से निजात दिलाने की कोशिश को की जा रही है लेकिन खास सफलता नहीं मिल पा रही है. उन्होंने बताया कि मसूरी पेट्रोल पंप पास की पार्किंग से शुरू हुई शटल सेवा भी दो दिन से ज्यादा नहीं चल पाई.