Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 16 Jan 2022 7:30 am IST


निर्वाचन आयोग ने कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन पर समाजवादी पार्टी को भेजा नोटिस


चुनाव आयोग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी को कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी किया है। लखनऊ कार्यालय में 'वर्चुअल रैली के नाम पर' जनसभा आयोजित करने के लिए यह नोटिस जारी किया गया है। शुक्रवार की घटना का जिक्र करते हुए नोटिस में कहा गया है कि इस मामले में उपलब्ध सामग्री और मौजूदा निर्देशों पर विचार करने के बाद चुनाव आयोग ने पार्टी को इस बारे में अपना रुख स्पष्ट करने का आदेश दिया है। सपा महासचिव को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि इस नोटिस की प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर आपका स्पष्टीकरण आयोग के पास पहुंच जाना चाहिए। जिसमें विफल होने पर आयोग आपके ऊपर बिना किसी संदर्भ के इस मामले में उचित निर्णय लेगा।

2,500 समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी

वहीं, दूसरी ओर बीते शुक्रवार को लखनऊ पुलिस ने रैली में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। लखनऊ के पुलिस आयुक्त के अनुसार लगभग 2,500 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188, 269, 270 और 341 के तहत महामारी रोग अधिनियम की संबंधित धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज की गई है।