शादियों के सीजन में देशभर के बाजारों में रौनक दिख रही है। जून, 2023 तक बाजार गुलजार रहेंगे। शादियों के इस सीजन में कारों और खासतौर से कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की मांग अधिक दिख रही है। आमतौर पर शादियों के दौरान गिफ्ट देने के लिए छोटी कारों की मांग रहती है।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया, शादियों के सीजन में वाहनों की बिक्री हमेशा अच्छी रहती है। इस बार भी रुझान सकारात्मक दिख रहा है। कुल बिक्री में शादियों के सीजन की हिस्सेदारी 15-20 फीसदी रहती है।