Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 6 Nov 2022 2:15 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

अफगानिस्तान में कभी मशहूर टीवी एंकर थे मोहम्‍मदी, तालिबान राज में सड़कों पर बेचना पड़ा स्ट्रीट फूड


नई दिल्‍ली: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा करने के बाद देश को बहुत ज्यादा आर्थिक और राजनीतिक उथल-पुथल का सामना करना पड़ा है। इस देश में ऐसा बदलाव आया है कि बड़े-बड़े पेशेवरों तक को अपनी नौकरी के संकट से जूझना पड़ रहा है। कुछ ऐसी तस्वीरें हैं, जो कि अफगानिस्तान की हकीकत को दिखाती हैं। वहां के उथल-पुथल और जमीनी हालात को दिखाने के लिए हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हुए मूसा मोहम्मदी की कहानी बताते हैं।

मूसा मोहम्मदी ने कई टीवी चैनल्‍स में एक एंकर और रिपोर्टर के रूप में वर्षों तक काम किया है। वहीं, अब उनके पास अपने परिवार को खिलाने के लिए कोई आमदनी का जरिया नहीं रहा, जिसके लिए उन्हें कुछ पैसे कमाने और परिवार का पेट पालने के लिए स्ट्रीट फूड तक बेचना पड़ा है।


कहानी वायरल होने पर मिला काम

पूर्व पत्रकार मोहम्मदी की कहानी इंटरनेट पर खूब वायरल हुई। टीवी एंकर की ये कहानी जब नेशनल रेडियो और टेलीविजन के उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो वहां के महानिदेशक अहमदुल्ला वासीक ने ट्वीट कर कहा कि वह पूर्व टीवी एंकर और रिपोर्टर को अपने दफ्तर में काम देंगे।