अल्मोड़ा-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस नगर में उत्साह पूर्वक मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर सूक्ष्म रूप से आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रमों में बच्चे, बूढ़े, युवा, महिलाओं ने भागीदारी की। सभी जगहों कोविड नियमों के अनुसार योगाभ्यास किया गया। महिला पतंजलि रानीखेत की तरफ से नगर के सरस्वती उमावि में आयोजित योग शिविर में प्राणायाम व योगासनों का अभ्यास किया गया। पतंजलि की जिला संगठन मंत्री विमला रावत, तहसील प्रभारी सुनीता डाबर की तरफ से बच्चों की निबंध प्रतियोगिता भी कराई गई।