बॉलिवुड के सबसे कामयाब और सबसे पुराने परिवार कपूर खानदान के एक और नायब मोती हैं रणधीर कपूर. आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य.
-रणधीर कपूर का जन्म 15 फरवरी 1947 को हुआ था. वह राजकपूर के बड़े बेटे और ऋषि कपूर के भाई हैं. रणधीर कपूर ने अपने बचपन की दोस्त और अपनी पहली फिल्म की हिरोइन बबीता के साथ विवाह किया.
-शोमैन राजकपूर के बड़े बेटे और रोमांटिक फिल्मों के रोमांटिक हीरो रहे रणधीर कपूर ने हिन्दी सिनेमा को कई हसीन लम्हे दिए हैं.
-कपूर खानदान भारतीय सिनेमा जगत में सबसे संपन्न और कामयाब माना जाता है और रणधीर भी इसी लिस्ट में शामिल हैं.
-अपनी पहली फिल्म के बाद रणधीर ने दो और सफल फिल्में दीं जिसमें से पहली जवानी दिवानी और दूसरी “रामपुर का लक्ष्मण” हैं.
-आज भी रणधीर कपूर फिल्मों में सक्रिय हैं और थोड़े-थोड़े अंतराल पर किसी न किसी फिल्म में नजर आ ही जाते हैं.