Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 May 2022 2:32 pm IST


अल्मोड़ा शिखर तिराहे से नवीन कलक्ट्रेट तक वाहन सेवा शुरू


नवीन कलक्ट्रेट पांडेखोला से शिखर तिराहे तक आवगमन को अब लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मार्ग में दो वैनों के संचालन को प्रशासन की ओर से हरी झंडी मिल गई है। नगर में वे व्यवस्था के दौरान इन दो वाहनों को पूरी तरह से छूट रहेगी। विधायक मनोज तिवारी ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर गतव्य को रवाना किया।उद्घाटन मौके पर अमित साह, यातायात प्रभारी गणेश हरड़िया, टैक्सी यूनियन महासचिव नीरज पंवार, कोषाध्यक्ष बालकृष्ण जोशी, त्रिलोचन जोशी, अतुल पांडे, भूपेंद्र जोशी, विनोद जोशी, दीवान बिष्ट, दीवान काराकोटी, दिनेश दानी, पम्मी पंत, विनोद बिष्ट, भुवन भट्ट, अजीत वाल्मीकि , कुंदन लटवाल, गिरीश तिवारी आदि मौजूद रहे।