यहां के रेलवे स्टेशन पर हेमकुंड एक्सप्रेस में रेल का सामान चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इसी के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। बता दें कि दो आरोपी ट्रेन के बाथरूम की टूटियां और अन्य सामान चुराते थे और तीसरा आरोपी उनको खरीदता था और उसकी एवज में दोनों आरोपियों को पैसे देता था। पुलिस ने तीनों को अपनी हिरासत में ले लिया है। आरपीएफ के निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि योग नगरी रेलवे स्टेशन में आने वाली ट्रेन हेमकुंड एक्सप्रेस में पिछले लंबे समय से सामान चोरी होने की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद पुलिस सतर्क हुई और पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपियों तक पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशन के आसपास सादी वर्दी में पुलिस की टीम की तैनाती की।बीते बुधवार की शाम को रेलवे स्टेशन के बाथरूम से एक बार फिर से सामान चोरी हो गया। जिसके बाद पुलिस सतर्क हुई और तभी अचानक स्टेशन परिसर की टूटी दीवार से निकल कर दो युवक बाजार की ओर आगे बढ़े। संदेह होने के बाद पुलिस ने दोनों का पीछा किया और इन दोनों युवकों को घेराबंदी कर पुलिस ने धर दबोचा।