Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 May 2023 3:05 pm IST


श्रीनगर और अल्मोड़ा में CDS, NDA के परीक्षा केंद्र बनाने से हुआ लाभ


संघ लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2021 में सीडीएस और एनडीए की परीक्षा के लिए श्रीनगर गढ़वाल और अल्मोड़ा को केंद्र बनाया था. जिसमें 2021 से संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा और एनडीए/सीडीएस की परीक्षाएं सम्पादित होती हैं. इससे पूर्व पर्वतीय क्षेत्रों में बच्चों को देहरादून अथवा राज्य के बाहर परीक्षा देने के लिए जाना होता था. यूपीएससी के श्रीनगर गढ़वाल और कुमाऊं के अल्मोड़ा में परीक्षा केंद्र बनाने से अभ्यर्थियों को काफी लाभ मिला है. पर्वतीय क्षेत्रों के विषम भौगोलिक परिस्थितियों और कमजोर आर्थिकी के कारण कई परीक्षार्थी देहरादून और राज्य के बाहर परीक्षा देने नहीं जा पाते थे. उन पर मनोवैज्ञानिक दबाव भी बना रहता था.हाल ही में 16 अप्रैल 2023 को एनडीए/सीडीएस की परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें श्रीनगर गढ़वाल में 7 केंद्र बनाए गए. जिसमें सीडीएस में 416 और एनडीए 684 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. इस परीक्षा में श्रीनगर केंद्र से एनडीए में 20 और सीडीएस में 33 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. गढ़वाल विवि की कुमारी मीनाक्षी रतूड़ी, कुमारी प्रीति नेगी, कुमारी अंजलि ने सीडीएस की परीक्षा में सफलता हासिल की है.