Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 Aug 2021 11:05 am IST


शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म,मुकदमा दर्ज


हल्द्वानी के बनफूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवक पिछले चार सालों से पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे चुका है। पीड़िता का कहना है कि युवक ने उससे शादी का करने का वादा किया था लेकिन बाद में शादी करने से मुकर गया। वहीं थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि पूरे मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है।