उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कोटद्वार बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. ऋतु खंडूड़ी ने मुख्य चिकित्सालय अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा. साथ ही ऋतु खंडूड़ी ने एक सप्ताह बाद फिर कोटद्वार बेस चिकित्सालय का निरीक्षण करने की बात कही.
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण सोमवार को अचानक कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंची. इस दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अस्पताल के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से बातचीत भी की और चिकित्सकों से मरीजों का हालचाल भी जाना. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने बेस अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाए जाने के लिए अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक सुझाव सहित दिशा निर्देश दिए.विधानसभा अध्यक्ष ने बेस अस्पताल के परिसर में पहुंचने पर सबसे पहले साफ सफाई का जायजा लिया. जिसको देखकर वह नाराज भी दिखीं. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने अस्पताल में साफ-सफाई देखने वाले अधिकार एवं कर्मचारियों को फटकार भी लगाई. निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष इमरजेंसी वार्ड पहुंची. उसके बाद उन्होंने वार्डों में जाकर मरीजों से मुलाकात की. सर्जिकल वार्ड, आईसीयू और डेंगू समेत तमाम वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.