Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Jun 2022 3:48 pm IST


जिले में हर घर दस्तक अभियान शुरु


पौड़ी: कोविड टीकाकरण से छूट गए 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, हैल्थ केयर वर्कर व फ्रंट लाइन वर्कर समेत 65 हजार लाभार्थियों को प्रिकॉशन डोज व लगभग 33 हजार लाभार्थियों को कोविड की दूसरी डोज लगाने को लेकर जिले में हर घर दस्तक अभियान की शुरूआत हो गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रमेश कुवंर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में हर घर दस्तक अभियान प्रारम्भ किया गया है।एक माह तक चलने वाले अभियान में कार्ययोजना के अनुरुप टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसकी हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी। 10 जुलाई तक चलने वाले हर घर दस्तक अभियान के दौरान आशा कार्यकत्रियों द्वारा अपने ग्राम सभा क्षेत्र के तहत आने वाले हर व्यक्ति का कोविड टीकाकरण करवाने, टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी। जिसके बाद रोस्टर के आधार पर हर ब्लाक में ग्राम सभा स्तर पर शिविर लगाकर लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। वहीं दिव्यांग लाभार्थियों का टीकाकरण स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा।