प्रदेश के विधायी एवं संसदीय कार्य, शहरी विकास, आवास खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में विधानसभा स्थित सभाकक्ष में आवास विभाग तथा शहरी विकास विभाग से सम्बन्धित विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मंत्री भगत ने शहरी विकास, आवास, एमडीडीए, एडीबी, हुडा, मेट्रो रेल काॅरपोरेशन, आदि विभागों व एजेन्सियों के अधिकारियों से उनके अन्तर्गत गतिमान तथा प्रस्तावित परियोजनाओं व कार्यो की वस्तुस्थिति का विवरण प्राप्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवासीय, सौन्दर्यीकरण, हाईटेक शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीबो के लिए वहनीय आवास प्रोजेक्ट, पेयजल, सीवरेज, ठोस एवं तरल वेस्ट मैनेजमेन्ट, सार्वजानिक पार्किंग, रैन बसेरों, श्वान बन्ध्याकरण, वेंडर जोन निर्माण, जल जीवन मिशन, स्मार्ट सिटी इत्यादि सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए कार्यो को बेहतर गुणवत्ता अपनाते हुए तेजी से पूरा करने तथा प्रस्तावित परियोजनाओं के प्रस्ताव व डीपीआर इत्यादि को भी तेजी से बनाने के निर्देश दिये।
स्मार्ट सिटी के कार्यो की समीक्षा के दौरान मंत्री बंशीधर भगत ने जिलाधिकारी देहरादून/मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया कि स्मार्ट सिटी के कार्यो के दौरान शहर में जहाँ पर भी सड़क खोदी जा रही है उसको तत्काल कार्य समाप्ति पश्चात साथ-साथ ठीक भी किया जाये, जिससे जनता को आवागमन में किसी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो।
मंत्री बंशीधर ने उत्तराखण्ड के देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में मेट्रों परियोजना से सम्बन्धित प्रगति का विवरण प्राप्त करते हुए इस सम्बन्ध में की जाने वाली विभिन्न औपचारिकताओं को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये तथा सम्बन्धित एजेन्सी को विभिन्न पक्षो से समन्वय करने में भी गम्भीरता दिखाने को कहा ताकि मेट्रो परियोजना से सम्बन्धित कार्य भी समय से प्रारम्भ किये जा सके।