अल्मोड़ा: सोमवार को गुरुरानी खोला में स्थित धूणी मंदिर में दस दिवसीय देवी भागवत कथा का शुभारंभ हो गया. जिला मुख्यालय के धूणी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही. भागवत कथा के प्रारंभ होने से पूर्व महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. इस दौरान भक्तों ने माता के जयकारों के साथ भजन कीर्तन भी किए.भागवत कथा से पहले स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में कलश यात्रा निकाली. धूणी मंदिर से प्रारंभ हुई कलश यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ जाखन देवी होते हुए शै भैरव मंदिर पहुंची. जहां से यात्रा वापस धूणी मंदिर को रवाना हुई. कलश यात्रा के दौरान पारंपरिक कुमाऊंनी परिधान में सजी महिलाओं ने भजन कीर्तन किए. वहीं यात्रा में मौजूद अन्य भक्तों ने शंख घंटों को बजाते हुए माता के जयकारे लगाए.कलश यात्रा के मंदिर में पहुंचने के पश्चात पूजा अर्चना की गई. वहीं दोपहर दो बजे से कथा वाचक पंडित ललित मोहन कांडपाल ने कथा वाचन किया. इससे पूर्व मूल पाठ कर माता की पूजा अर्चना की गई. वहीं देर सायं से भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष दर्शन भोज ने कहा कि प्रतिदिन दोपहर दो बजे कथा का वाचन होगा.इस दौरान सचिव आशीष गुरुरानी, कैलाश गुरुरानी, मोहन चंद्र गुरुरानी, हरीश गुरुरानी, नवीन चंद्र गुरुरानी, महेश गुरुरानी, रवि कमल जोशी, सुधीर कर्नाटक, गणेश गुरुरानी, सुशील गुरुरानी, मुकेश गुरुरानी, दिनेश पांडे, मनोज जोशी, खजान कांडपाल, दीपा गुरुरानी, तारा गुरुरानी, लक्ष्मी जोशी, दीपा कांडपाल, प्रेरणा गुरुरानी, मंजू गुरुरानी, चंपा गुरुरानी, निर्मला अधिकारी, मीना गुरुरानी, पुष्पा गुरुरानी, सावित्री जोशी, चंपा गुरुरानी, मीना पांडे, जीवंती गुरुरानी, संदीप उपाध्याय मौजूद रहे.