रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोण ने अलीबाग में खरीदा ₹22 करोड़ का बंगला
बतौर मनीकंट्रोल, अभिनेता रणवीर सिंह व उनकी पत्नी-अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अलीबाग में ₹22 करोड़ का बंगला खरीदा है। ज़ैपकी डॉट कॉम द्वारा ऐक्सेस किए गए दस्तावेज़ के मुताबिक, 13 सितंबर को इसका रजिस्ट्रेशन हुआ था और ₹1.32 करोड़ की स्टैंप ड्यूटी का भुगतान किया गया। 2.25 एकड़ में फैली इस प्रॉपर्टी का बिल्ट-अप एरिया लगभग 18,000 वर्ग फीट है।