Read in App


• Sun, 4 Jul 2021 9:42 am IST


सुरक्षा दीवार टूटने से थराली कस्बे को खतरा


पिंडर नदी पर बनी थराली कस्बे के लिए बाढ़ सुरक्षा की दीवार के टूट जाने से थराली नगर पंचायत के थराली कस्बे को बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है।

बता दें कि उक्त दीवार का निर्माण वर्ष 2013 की प्राकृतिक आपदा एवं पिंडर नदी में आए जलजले से थराली कस्बे से लगे दोनों छोर को काफी नुकसान हुआ था। यहां लगभग 200 से अधिक आवासीय भवनों सहित थराली बाजार के एक बड़े हिस्से को भी काफी नुकसान पहुचा था। बाद में वर्ष 2014 में यहां सिंचाई विभाग के माध्यम से 2.5 करोड़ रुपये की लागत से सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया गया था।