Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 May 2023 3:56 pm IST


ऋषिकेश से देवप्रयाग तक निकली गंगा पथ यात्रा... पौराणिक मार्गों को पुनर्जीवित करने की कवायद


ऋषिकेश: चारधाम यात्रा के पौराणिक पैदल मार्ग को पुनर्जीवित करने के प्रयास प्रशासन ने शुरू कर दिए हैं. आज पौराणिक पैदल मार्ग पर गंगा पथ यात्रा निकाली गई. इस अवसर पर शनिवार को परमार्थ निकेतन में एक भव्य और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें परमार्थ निकेतन के महाराज चिदानंद मुनि और पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने मुख्य रूप से प्रतिभाग किया. इस दौरान परमार्थ निकेतन में उपस्थित ऋषि मुनियों और श्रद्धालुओं को डीएम आशीष चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम यात्रा के पौराणिक मार्ग को जीवित करने के प्रयास प्रशासन ने शुरू कर दिए हैं. इसी मार्ग से पहले ऋषि मुनि, साधु-संत और श्रद्धालु पैदल ही चारधाम यात्रा के लिए जाया करते थे. वर्तमान समय में नए-नए रास्ते और वैकल्पिक मार्ग खुलने की वजह से यह रास्ता अब चारधाम यात्रा के लिए प्रयोग में नहीं आता है. मार्ग के पुनर्जीवित होने से इस मार्ग पर रहने वाले स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.