Read in App


• Sat, 8 May 2021 9:03 am IST


दस घंटे गुल रही चंपावत की बिजली, परेशान रहे लोग


चंपावत-चंपावत नगर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को आठ घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। इसके चलते लोगों को भारी दिक्कतें हुई। सुबह से ठप हुई बिजली आपूर्ति व्यवस्था शाम छह बजे बाद सुचारु हो सकी।
चंपावत मोटर स्टेशन, खड़ी बाजार सहित नगर के बड़े हिस्से की बिजली आपूर्ति सुबह करीब पौने दस बजे ठप हो गई। बृहस्पतिवार से शुरू कोविड कर्फ्यू के चलते लोग सुबह से ही अपने घरों में थे। लेकिन बिजली गुल होने से उन्हें भारी दुश्वारी झेलनी पड़ी। कई छात्र-छात्राओं की मोबाइल की बैटरी चार्ज नहीं होने से ऑनलाइन पढ़ाई पर भी असर पड़ा।
सुबह से बाधित बिजली की शाम छह बजे बाद आपूति हो सकी। इधर ऊर्जा निगम के जेई आरसी पंत ने बताया कि चंपावत उप केंद्र में खामी आने के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। जिसे ठीक करने में लंबा वक्त लगा, जिस कारण छह बजे बाद आपूर्ति बहाल की जा सकी।