Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Oct 2021 1:17 pm IST

ब्रेकिंग

उत्तराखंड: सीएम धामी बारिश-प्रभावित क्षेत्रों के हवाई निरीक्षण पर


उत्तराखंड में बारिश नही तबाही बरस रही है। प्रदेश के इलाकों मे भारी बारिश ने इस कदर नुकसान पहुंचाया है कि भरपाई मे समय और प्रयत्न दोनो ही ज्यादा लगेंगे।  कहीं मकान ढहने से मौतें हो रही हैं, कहीं किसानो की फसले नष्ट हो गई हैं, कहीं मार्ग अवरुद्ध पड़े हैं, कहीं मौत का मलबा ढह रहा है। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवाई निरीक्षण का फैसला लिया है। बता दें, सीएम धामी हैं अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। गौरतलब है कि सीएम के इस निरीक्षण में आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धनसिंह रावत भी उनके साथ हैं और स्थिती का जायजा ले रहे हैं।