नैनीताल : गुरुवार शाम नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में आग लगने से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे के वक्त कार में दंपति सवार थे. गनीमत रही कि समय रहते दोनों कार से बाहर आ गए. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, हादसे में कार सवार दंपति को चोटें आई, जिन्हें बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल भेजा गया है.राहगीरों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. हालांकि, फायर ब्रिगेड के आने से पहले कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. एफएसओ चंदन राम ने बताया कि बजून क्षेत्र में पर्यटकों की कार (UP 22 AX 2528) से नैनीताल की तरफ आ रही थी. इस बीच चलती कार में अचानक आग लग गई. हादसे के वक्त कार में दंपति पर्यटक सवार थे.चंदन राम ने कहा की समय रहते दंपति कार से बाहर आ गए थे, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई. यदि थोड़ी सी भी देरी हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. कार उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी की थी. कार मुस्तफा फरमान चला रहे थे, जो अपनी पत्नी के साथ नैनीताल घूमने आए थे. वहीं से लौटते समय ये हादसा हो गया. दोनों की हल्की चोटें आई है. उन्हें बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल भेजा गया है. कार में आग लगने की वजह से सड़क के दोनों ओर जाम लग गया था.