Read in App


• Thu, 29 Feb 2024 2:27 pm IST


रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, डंपर ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत


बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से लगभग 8 किमी दूर सड़क हादसा हुआ है. सम्राट होटल के निकट एक डंपर ने ओवरटेक करते समय स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. जिस कारण स्कूटी में सवार महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. स्कूटी चला रहा महिला का पति घायल हो गया. घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया है.

रुद्रप्रयाग में सड़क हादसा: जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के पुनाड़ गांव निवासी संदीप सेमवाल स्कूटी से अपनी पत्नी के साथ श्रीनगर जा रहे थे. इस दौरान सम्राट होटल के निकट एक डंपर ने स्कूटी को ओवरटेक करने का प्रयास किया. इसी दौरान डंपर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के कारण स्कूटी हाईवे पर पलट गई. दुर्घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. स्कूटी चला रहा महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची.