Read in App


• Mon, 12 Feb 2024 5:02 pm IST


पीजी कॉलेज बागेश्वर की महिला टीम क्रिकेट प्रतियोगिता जीती


बागेश्वर। डिग्री कॉलेज खेल मैदान में सूरजकुंड स्पोर्ट्स क्लब की ओर से चल रही महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को पीजी कॉलेज बागेश्वर और पीजी कॉलेज कांडा के मध्य मुकाबला हुआ। पीजी कॉलेज बागेश्वर की टीम विजेता रही।टॉस जीतकर पीजी कॉलेज बागेश्वर की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीजी कॉलेज कांडा की टीम ने 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 37 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे अधिक 12 रन हेमा चंदोला ने बनाए। पीजी कॉलेज बागेश्वर की गेंदबाज दीप्ति ने 8 रन देकर 3 विकेट लिए। पीजी कॉलेज बागेश्वर की टीम की ओपनर दीक्षा और नीतू की जोड़ी ने बिना विकेट खोए 5 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मुकाबलें का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा महिला माेर्चा जिला उपाध्यक्ष जीवंती कांडपाल ने किया।