Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 19 Aug 2021 5:41 pm IST


बाते 24 घंटो में भारत में सामने आए कोरोना के इतने मरीज


भारत में कोरोना के मामलों में लगातार  उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है । आपको बता दें, कि बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 36,401 मामले सामने आए है ।  जबकि 530 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 39,157 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख 64 हजार बताई जा रही है ।  इसके अलावा बीते 24 घंटे में 56 लाख 36 हजार 336 लोगों को वैक्सीन दी गई है। अभी तक 56 करोड़ 64 लाख 88 हजार 433 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। आईसीएमआर के मुताबिक, अगस्त महीने में औसतन हर दिन 17 लाख कोरोना जांच किए गए हैं। देश में अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारत ने पिछले 55 दिनों में 10 करोड़ जांच करने का रिकॉर्ड बनाया है।