Read in App


• Sat, 27 Mar 2021 6:56 pm IST


सिरोहबगड़ से चिरबटिया व रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक लगेंगे कैमरे


रुद्रप्रयाग-जिले के हर थाना, चौकी क्षेत्रांतर्गत में 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे अपराध नियंत्रण के साथ ही यातायात व्यवस्था सुधारने में मदद मिलेगी। साथ ही जिले की सीमाओं से आने वाले बाहरी लोगों की आसानी से पहचान हो सकेगी। इसके लिए प्रशासन ने दस लाख रुपये जारी कर दिए हैं। जल्द ही सीसीटीवी कैमरा खरीदकर चिहिृृत स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे, जिन्हें एसपी कार्यालय से लिंक किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि पौड़ी, चमोली और टिहरी जिला से लगे रुद्रप्रयाग जनपद में पुलिस द्वारा कानून व सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाया जा रहा है। सिरोहबगड़ से चिरबटिया और रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। बताया कि मुख्यालय रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, ऊखीमठ, मयाली, बसुकेदार, चोपता सहित अन्य कस्बों में यातायात व्यवस्था को ठीक करने में आसानी होगी। साथ ही आपराधिक घटनाओं पर भी नियंत्रण लगेगा।