Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Jan 2022 12:43 pm IST

नेशनल

कोरोना की तीसरी लहर में बच्चो पर खतरा ज़्यादा


देश में कोरोना की तीसरी लहर बेकाबू हो चली है. कोरोना के साथ साथ इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से देश भर में मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. देशभर में रोज मिलने वाले नए मरीज सिर्फ 9 दिन में ही करीब 13 गुना बढ़ गए हैं. इसी बीच नौनिहालों पर भी कोरोना की तीसरी लहर, कहर बरपाती हुई नजर आ रही है.गुरुग्राम के साइबर सिटी में सैकड़ों बच्चे कोरोना संक्रमित हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 10 साल से नीचे के 170 बच्चे कोरोना संक्रमित हैं. तो वहीं 11 साल से 18 साल तक के 410 बच्चे भी इस ख़तरनाक लहर का शिकार हैं. कोविड 19 से जुड़े तमाम जानकारों ने पहले ही तीसरी लहर में बच्चों में कोविड संक्रमण का अंदेशा जताया था.