Read in App


• Mon, 12 Jul 2021 7:00 pm IST


बस स्टेशन पर कौन कराएगा नियमों का पालन


रुद्रपुर। कोरोना महामारी के बीच दिल्ली, पंजाब, यूपी, देहरादून और हरिद्वार के लिए बसों का संचालन शुरू होने के बाद लंबे रूटों की बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। रविवार को अवकाश के चलते रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन से दूसरे राज्यों के लिए सैकड़ों लोगों ने सफर किया। दिल्ली और यूपी रूट की कुछ बसों में सीटों के लिए यात्रियों में धक्कामुक्की होती रही। इधर बस स्टेशन पर यात्री कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं कर रहे हैं।

बस स्टैंड पर सामाजिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ रही हैं। कई लोग बिना मास्क के भी देखे गए। वहीं प्रशासन सख्ती के दावे तो खूब कर रहा है लेकिन शायद नियति यही बन चुकी है जब तक हादसा न हो सतर्कता नहीं बरतेंगे। इधर रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन प्रभारी ब्रह्मानंद ने बताया कि अवकाश के कारण बसों में यात्रियों की संख्या अधिक रही। यात्रियों से बसों में मास्क लगाने और सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करने की अपील की जा रही है।