Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Jun 2022 7:00 am IST


आ गया 94 दिन तक चलने वाला धुरंधर Smartphone, जानें कीमत और फीचर्स


Oukitel ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन का नाम Oukitel WP19 है। तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स औ कीमत के बारे में।

Oukitel WP19 की फीचर्स और कीमत
Oukitel WP19 में IP68/IP69 और MIL STD 810G दिया गया है जो धूल और पानी से बचाएगा। वहीं यह फोन 6.78 इंच के डिस्प्ले के साथ आ रह है। साथ ही इसमें आपको फुल एचडी + रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है।

वहीं कंपनी ने दावा किया है कि, WP19 फोन 122 घंटे तक लगातार फोन कॉल टाइम, 123 घंटे का ऑडियो प्लेबैक के साथ 36 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 2252 घंटे (या 94 दिन) का स्टैंडबाय टाइम दिया जा रहा है। साथ ही इसमें आपको 27W फास्ट चार्जिंग दिया गया है। साथ ही बैटरी पैक को पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 4 घंटे लगेंगे।

अगर वहीं बात करें इसकी कैमरे की तो इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 20 मेगापिक्सल का सोनी नाइट विजन दिया गया है, साथ ही इसमें फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इस फोन की कीमत 694 यूरो यानी की करीब 57,550 रुपये है।