Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Oct 2022 6:00 am IST

राजनीति

21 को केदारनाथ और बद्रीनाथ तो 22 को मध्य प्रदेश में रहेंगे पीएम मोदी, 23 को पहुंचेगें अयोध्या


पीएम नरेन्द्र मोदी इन दिनों खासा व्यस्त रहने वाले हैं। पहले 19 और 20 अक्टूबर को गुजरात में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 

वहीं अब शुक्रवार यानि 21 अक्तूबर को सुबह पीएम केदारनाथ और बद्रीनाथ पहुंचेगे, जहां 3,500 करोड़ रुपये की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान पीएम केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद करीब नौ बजे वह केदारनाथ रोप-वे परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल भी जाएंगे और मंदाकिनी और सरस्वती नदी के किनारे चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनतेरस के मौके पर 22 अक्तूबर को मध्य प्रदेश के सतना जिले में  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4.5 लाख लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 को अयोध्या पहुंचेंगे। वहां रामलला विराजमान की पूजा और दर्शन करेंगे।