Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 Nov 2021 11:05 am IST


नीरज चोपड़ा समेत इन खिलाड़ियों को राष्ट्रपति आज करेंगे सम्मानित


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राष्ट्रपति भवन में विशेष रूप से आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 प्रदान करेंगे। युवा मामले और खेल मंत्रालय ने 2 नवंबर को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा की थी।राष्ट्रीय खेल पुरस्कार हर साल खेलों में उत्कृष्टता को पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए दिए जाते हैं. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि कुमार (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), श्रीजेश पीआर (हॉकी), अवनि लेखारा (पैरा निशानेबाजी), सुमित अंतिल (पैरा-एथलेटिक्स) सहित 12 खिलाड़ियों को दिया जाएगा। लिस्ट में प्रमोद भगत पैरा बैडमिंटन, के कृष्णा पैरा बैडमिंटन, मनीष नरवाल पैरा शूटिंग, मिताली राज क्रिकेट, सुनील छेत्री फुटबॉल, मनप्रीत सिंह हॉकी भी शामिल हैं।