Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 19 May 2022 4:33 pm IST


गर्मियों में इन कॉमन मिस्टेक के कारण होता है हेयर फॉल


गर्मियों के मौसम में कई लोगों को हेयर प्रॉब्लम्स शुरू हो जाती हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि हम बालों को हेल्दी रखने के लिए कई महंगे-महंगे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी हेयर फॉल बढ़ जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण यह होता है कि समर सीजन में कुछ बालों को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। इस मौसम में ज्यादातर लोग ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिससे हेयर फॉल और दूसरी प्रॉब्लम्स शुरू हो जाती हैं। आइए, जानते हैं कौन-सी हैं वे कॉमन मिस्टेक- 

धूप में निकलते हुए बालों को न ढकना- धूप में निकलने से पहले जैसे स्किन पर सनस्क्रीन लगाने की जरूरत होती है वैसे ही हेयर सनस्क्रीन भी मिलती है, लेकिन जरूरी नहीं कि आप बालों पर सनस्क्रीन लगाएं। बालों को धूप से बचाने के लिए आप बाहर निकलने से पहले बालों पर दुपट्टा, सनहैट लेकर निकलें, जिससे कि बालों में पसीना न आए। 

पसीने वाले बालों में तेल लगाना - गर्मी के मौसम में बालों में पसीना आना कॉमन है लेकिन ऐसे ही बालों को धोने से पहले इसमें तेल लगाने से आपकी हेयर फॉल प्रॉब्लम बढ़ सकती है। आपको पसीने वाले बालों में कभी भी हेयर ऑयल नहीं लगाना चाहिए। इससे स्कैल्प में इचिंग जैसी प्रॉब्लम भी हो सकती है।

कंडीशनर का ज्यादा इस्तेमाल -गर्मी के मौसम में बाल बहुत ही रफ हो जाते हैं। ऐसे में कई लोग शैम्पू के बाद काफी ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। ज्यादा कंडीशनर के इस्तेमाल से भी हेयर फॉल होने की सम्भावना काफी बढ़ जाती है। ऐसे में गर्मी के मौसम में ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल भी ठीक नहीं है।