शराब की होम डिलीवरी करने वाला होटल संचालक गिरफ्तार
देहरादून। प्रेमनगर थाना पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी करने वाले एक हॉस्टल संचालक को गिरफ्तार किया है। एसओ धनराज बिष्ट ने बताया कि इन दिनों शराब की दुकानें बंद हैं, ऐसे में एक हॉस्टल संचालक शराब की होम डिलीवरी करने लगा। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो आरोपित को मांडुवाला से शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपित से विभिन्न ब्रांड की चार पेटी शराब बरामद हुई है। आरोपित की पहचान चेतना नारायण पुत्र निवासी मांडूवाला प्रेमनगर के रूप में हुई है।