उत्तरकाशी : नशामुक्त भारत अभियान के तहत ब्रह्माकुमारीज संस्था शाखा बड़कोट द्वारा नगर पालिका परिषद बड़कोट क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई बड़कोट में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर संस्थान के छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताए तथा नशा मुक्ति को लेकर छात्र-छात्राओं से शपथ भी दिलाई नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बड़कोट सेंटर प्रभारी बीके सुभद्रा ने बताया है कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा ब्रह्माकुमारीज संस्था का नशामुक्त भारत के लिये दोनों के बीच 3 साल के लिए एमओयू साइन किया गया है। इसके तहत देशभर में राष्ट्रव्यापी अभियान चलाकर 10 करोड़ लोगों को नशामुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमे स्कूल से लेकर कॉलेज, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और सामाजिक संस्थाओं के लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में सेमिनार मोटिवेशनल वर्कशॉप के जरिए जागरूक किया जाएगा। नशा मुक्त भारत अभियान अब एक जन आंदोलन बन गया है।