Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Feb 2022 5:32 pm IST


विधानसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी


मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। चमोली की समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान कर्मी चिह्नित कर लिए गए हैं। जबकि जिले की तीनों विधानसभाओं में वोटर लिस्ट वितरण का काम तेजी से चल रहा हे। सभी मतदान कर्मियों की ओर से संबंधित बूथ के बीएलओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट के फोन नंबर शीघ्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। वीसी में नोडल अधिकारी स्वीप/सीडीओ वरुण चौधरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, डा. दीपक सैनी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा, एसडीएम कमलेश मेहता, संतोष पांडेय, कुमकुम जोशी, सीवीओ डा. प्रलंयकरनाथ, डीपीआरओ राजेंद्र सिंह गुंज्याल सहित नोडल और सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।