Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Oct 2021 5:10 pm IST

जन-समस्या

ब्लॉक में आबादी 60 हजार फिर भी कोई आधार अपडेशन सेंटर नही


60 हजार से अधिक की आबादी वाले धौलादेवी ब्लाक में एक अदद आधार अपडेशन सेंटर न होने से दूरदराज के लोग सौ से डेढ़ सौ किमी दूर जिला मुख्यालय अल्मोड़ा जाने को विवश हैं। वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, बच्चों और दिव्यांग लोगों को आधार कार्ड अपडेशन संबंधी कार्य के लिए काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। सीएम पोर्टल में छह माह पूर्व शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी कोई कार्रवाई प्रशासन ने नहीं की है।व्यापार मंडल उपाध्यक्ष हरीश दरम्वाल ने बताया कि मार्च माह मे दन्यां डाकघर में आधार कार्ड बनाने के उपकरण तो प्रशासन ने भेज दिए, मगर छह माह बीतने के बाद भी कार्ड बनाने के लिए किसी तकनीकी सहायक की तैनाती नहीं हो पाई है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने 11 अक्टूबर को ब्लाक मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार में जिला स्तरीय अधिकारियों का घेराव करने की चेतावनी दी है।