Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 May 2022 3:22 pm IST


फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में किसान


भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि समझौते के तहत आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मुकदमे वापस नहीं होने से किसानों में नाराजगी है। समझौता लागू नहीं होने पर अब एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बृहस्पतिवार को यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों की पंचायत है जिसमें किसानों के मुकदमे, लखीमपुर की घटना सहित कई प्रमुख बिंदुओं पर मंथन कर आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी।बुधवार को भाकियू प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा के फार्म हाउस पर भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा केंद्र सरकार से एमएसपी और किसानों पर हुए मुकदमों को वापस लेने का समझौते हुआ था। सरकार ने एक कमेटी गठित करने के लिए किसान मोर्चा से किसानों के नाम मांगे हैं। हरियाणा और पंजाब में किसानों के मुकदमे वापस हुए हैं। यूपी और उत्तराखंड में नहीं हुए हैं। कहा बृहस्पतिवार को लखीमपुर खीरी में किसानों की पंचायत की जाएगी जिसमें लखीमपुर खीरी की घटना और एमएसपी को लेकर रूपरेखा बनाई जाएगी। गठित होने वाली कमेटी के लिए पत्र के माध्यम से नाम भेजे जाएंगे।