Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Apr 2023 4:30 pm IST


टीचर के 3 हजार से ज्यादा पदों को भरने के लिए मांगे गए आवेदन, यहां जानें लास्ट डेट और डिटेल


झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचर कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो अभ्यर्थी जो इस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे झारखंड एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट  – jssc.nic.in. पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। 
 
ये है लास्ट डेट

जेएसएससी की पीजीटीटीसीई परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख़ है 04 मई 2023। कैंडिडेट्स लास्ट डेट से पहले बताए गए प्रारूप में आवेदन कर दें। इसके बाद  10 से 12 मई तक आप अपने आवेदनों में सुधर कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

जेएसएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक जानकारी बेवसाइट पर दी गई नोटिफिकेशन पर विजिट कर प्राप्त कर सकते हैं। वहीं से कैंडिडेट्स वैकेंसी डिटेल, पे स्केल वगैरह के बारे में भी पता कर सकते हैं। जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो इस परीक्षा के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थी को बतौर शुल्क 50 रुपये देने होंगे।

इन स्टेप्स से करें अप्लाई

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर विजिट करना होगा
यहां उसे अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और  फिर एप्लीकेशन प्रक्रिया शुरू करें।
अब फॉर्म भरें और बताये अनुसार जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
अंत में फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें।
अब इस पेज को डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट निकाल लें।