Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Sep 2022 11:19 am IST


गोपेश्वर महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन


महाविद्यालय गोपेश्वर में बीएड विभाग के छात्रा अध्यापक-छात्रा अध्यापिकाओं के त्रिदिवसीय अध्यापक प्रशिक्षुओं के लिए योग की प्रासंगिकता” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान रहीं। उन्होंने कहा कि योग से हमारा सामाजिक और आध्यात्मिक विकास होता है । जो उत्तम मनुष्य होने के लक्षण होते हैं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. एमएस पंवार ने कहा कि योग से हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं ।तथा योग ही एक ऐसा साधन है कि जिसके द्वारा ही विश्व में शान्ति स्थापित की जा सकती है। विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन के सभी प्रकार के भय और दोष समाप्त करती है, जिससे मनुष्य महामानव की श्रेणी में आता है। प्रभारी प्राचार्य व कार्यशाला के संयोजक डॉ.. बीसी शाह ने कहा कि योग हमें सामाजिक जीवन में उत्तम प्रकार से कर्म करना सिखाता है।