Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Oct 2021 5:09 pm IST


नरेंद्रनगर को मुख्यमंत्री धामी की सौगात


सिद्धपीठ कुंजापुरी मंदिर पर्यटन विकास मेला कल यानी (गुरुवार) को धूमधाम से शुरू हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरेंद्रनगर के लगभग सौ साल पुराने बाजार लाइन की दुकानों का पुरातत्व विरासत के रूप में संरक्षण करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सिद्धपीठ मां कुंजापुरी के आशीर्वाद से भाजपा सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
गुरुवार को नरेंद्रनगर में 45वां सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की रंगारंग शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान नरेंद्रनगर विधानसभा के लिए 13 बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास के एजेंडे पर काम कर रही है और लगातार विकास योजनाओं की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंजापुरी मेला पिछले कई सालों से आयोजित किया जा रहा है और मेले में विभागीय कार्यों की जानकारी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती हैं, जिससे यह मेला धीरे-धीरे बड़ा स्वरूप ले रहा है। इस अवसर पर स्कूलों और लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। प्रतिभाशाली छात्रों को कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट, मेलाध्यक्ष/नगर पालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, प्रमुख नरेंद्रनगर राजेंद्र भंडारी, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, ओम गोपाल रावत आदि मौजूद रहे।