Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 14 Nov 2021 8:58 am IST


उत्तराखंड में मेगा इंडस्ट्री पालिसी को नए सिरे से लागू करने की तैयारी


उत्तराखंड में बड़े उद्योगों को आकर्षित करने और छोटे उद्योगों को विस्तार देने के लिए सरकार नई मेगा इंडस्ट्रियल पालिसी लाने की तैयारी कर रही है। नई पालिसी इसलिए क्योंकि मौजूदा पालिसी की समय-सीमा इस साल समाप्त हो चुकी है। प्रस्तावित पालिसी में 50 करोड़ से अधिक लागत के उद्योगों के लिए ब्याज सब्सिडी बढ़ाए जाने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही अन्य उद्योगों को विस्तार देने के लिए निवेश की सीमा को घटाकर 50 करोड़ रुपये किया जाना प्रस्तावित है। अभी तक यह सीमा 75 करोड़ रुपये थी। देश सरकार ने वर्ष 2015 में प्रदेश में बड़े उद्योगों को आकर्षित करने के लिए मेगा इंडस्ट्रियल एंड इन्वेस्टमेंट पालिसी बनाई थी। इसमें 75 करोड़ से 200 करोड़ रुपये तक पूंजी निवेश को मेगा प्रोजेक्ट और 200 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट के रूप में लिया गया। इस योजना की समय सीमा मार्च 2020 तक रखी गई थी। इसमें 75 करोड़ रुपये से अधिक और 200 करोड़ रुपये तक निवेश करने वालों को सात प्रतिशत ब्याज सब्सिडी जो अधिकतम 25 लाख रुपये तक रखी गई।