Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Feb 2023 3:35 pm IST


गढ़वाल विवि के कार्यवाहक कुलसचिव बने एनएस पंवार, जल्द भरे जाएंगे खाली पद


हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय आज से दोबारा कार्यवाहक कुलसचिव के हवाले हो गया है. पूर्णकालिक कुलसचिव डॉ अजय खंडूड़ी के निर्धारित समय से पहले अपने मूल संस्थान यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) लौटने की वजह से यह पद खाली हो गया था. विवि की कुलपति ने एक बार फिर प्रो एनएस पंवार को कार्यवाहक कुलसचिव की जिम्मेदारी दी है.गढ़वाल विवि में कुलसचिवों का कार्यकालः साल 2009 में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद डॉ अजय खंडूड़ी ने तीसरे पूर्णकालिक कुलसचिव के तौर पर 21 दिसंबर 2020 को पदभार ग्रहण किया था. उनकी विवि अनुदान आयोग से डेपुटेशन पर नियुक्ति हुई थी. उन्हें केंद्रीय विवि अधिनियम के मुताबिक, पांच साल या अधिकतम उम्र सीमा 62 वर्ष तक कार्यकाल पूर्ण करना था. उम्र सीमा के अनुसार उनका अभी करीब डेढ़ साल का कार्यकाल बचा हुआ था, लेकिन उन्होंने दिसंबर 2022 के अंतिम सप्ताह में त्यागपत्र दे दिया. एक माह की नोटिस अवधि पूरा होने के बाद जनवरी को वे रिलीव हो गए.