Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 14 Nov 2022 4:28 pm IST


विधायक ने चौपाल लगाकर सुनीं लोगों की समस्याएं, की छोटे सीसी मार्गों के निर्माण की घोषणा


शांतिपुरी : जवाहरनगर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्यामलाल वर्मा खेल मैदान में क्षेत्रीय विधायक तिलकराज बेहड़ ने रविवार को नुक्कड़ सभा कर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने शांतिपुरी के ग्रामीणों की भी समस्याएं सुनीं। दोनों स्थानों पर ग्रामीणों ने किसान सम्मान निधि और सड़क की समस्याएं उठाईं।विधायक ने ग्राम जवाहरनगर में रविवार सुबह नौ बजे जिला महामंत्री मोहन पांडे, स्वतंत्रता सेनानी आश्रित पूरनलाल वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष दीपा कांडपाल आदि के साथ ग्रामीणों से बात की। स्वतंत्रता सेनानियों, पूर्व सैनिकों और महिला समूहों की सड़क, नाली, पानी, आवासीय भूमि, स्कूल के उच्चीकरण एवं बंद पड़े रेलवे मार्ग को खोले जाने संबंधी समस्याओं को रखा। शांतिपुरी नंबर एक में आयोजित जनसभा में ग्रामीणों की बंद पड़ी किसान सम्मान निधि, पहा नदी में सिल्ट की सफाई, सड़कों की समस्याओं को बारीकी से सुना। विधायक ने यहां दुग्ध समिति भवन का जीर्णोद्धार एवं छोटे सीसी मार्गों के निर्माण की घोषणा की।