Read in App


• Fri, 28 May 2021 12:19 pm IST


विकास कार्यों के लिए ढाई करोड़ का बजट पारित


टिहरी-नगर पंचायत चमियाला की बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न विकास कार्यों के लिए दो करोड़ 50 लाख का अनुमानित बजट पेश किया गया। सभासदों ने बजट को ध्वनिमत से पारित किया। बृहस्पतिवार को अध्यक्ष ममता पंवार की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। ईओ वीरेंद्र पंवार ने वित्तीय वर्ष का लेखाजोखा सदन के सम्मुख रखा। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए नगर क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए दो करोड़ 50 लाख का अनुमानित बजट बोर्ड ने ध्वनिमत से पारित किया। चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव चमियाला बाजार में एक हाईटेक शौचालय बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना से बचाव के लिए साफ-सफाई और जन जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया गया। कोविड संक्रमणकाल में नगर क्षेत्र की बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए सभासदों ने सफाई कर्मियों का आभार जताया। सभासदों ने कहा कि मुख्य सड़क के अलावा आंतरिक मार्गो पर कई जगह नालियां बंद पड़ी हुई है, जिससे बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। अध्यक्ष पंवार ने कहा कि मानसून से पूर्व सभी नालियों की सफाई करवा दी जाएगी।