Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 May 2023 1:30 am IST

मनोरंजन

'जरा हटके जरा बचके' के म्यूजिक लांच के बाद सारा को ऑटो से जाना पड़ा घर, जानें क्यों


 सारा अली खान और विक्की कौशल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, हाल ही में इनकी फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' के म्यूजिक की लांचिंग हुई थी। इस मौके पर एक्ट्रेस सारा अली खान ने पिंक आउटफिट पहन रखा था और काफी खुश नजर आ रही थीं।
कार्यक्रम के बाद एक्ट्रेस ऑटो में बैठकर अपने घर गई क्योंकि  उनकी गाड़ी उन्हें लेने नहीं आ पाई। वायरल हो रहे वीडियो में आप सारा अली खान को ऑटो में बैठकर जाते हुए भी देख सकते हैं।
इस दौरान भी वे खूब खुश लग रही हैं और पैपराजी से कह रही है, "गाड़ी नहीं आई है।" ऑटो वाले को पैसे देने के बाद उन्होंने उसके साथ फोटो भी  खिंचवाई।
बता दें कि 'जरा हटके जरा बचके' का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।