रुद्रप्रयाग: गुप्तकाशी-छेनागाड-बसुकेदार मोटरमार्ग पर लमगौंडी और नागजगई के बीच मोटरमार्ग का पुस्ता ढहने से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. गुप्तकाशी से रुद्रप्रयाग जाने वाले बडे़ वाहनों की आवाजाही विद्यापीठ-चुन्नी बैण्ड मोटरमार्ग से होने के कारण घंटों जाम लगना आम बात हो गयी है, जिससे तीर्थ यात्रियों व स्थानीय लोगों को मंजिल तक पहुंचने में घंटों का समय लग रहा है. मोटरमार्ग पर पुस्ता ढहने से हरिद्वार, देहरादून-गुप्तकाशी-नागजगई बस सेवा भी प्रभावित होने से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.