Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Apr 2022 8:31 am IST


हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज रैगिंग मामले में याचिकाकर्ता से हाई कोर्ट ने मांगा जवाब


नैनीताल: हाई कोर्ट ने हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज के जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को दो सप्ताह के भीतर प्रति शपथपत्र पेश करने को कहा है।

अगली सुनवाई के लिए 11 मई की तिथि नियत की है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि दून मेडिकल कालेज, श्रीनगर मेडिकल कालेज व जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर में भी जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग हुई है। पंतनगर विश्वविद्यालय में छह अप्रैल को जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग होने की खबर सामने आई। जिसमे सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को घंटों धूप में खड़ा किया, जिसमें एक छात्रा बेहोश भी गयी थी। उसके बाद दो हॉस्टलों के छात्रों के बीच मारपीट हुई है।