मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारनाथ धाम में लोक निर्माण विभाग के समुचित स्टाफ की तैनाती इस हफ्ते कर ली जाए। उन्होंने केदारनाथ में मंदाकिनी नदी के तट पर बनाई गई सुरक्षा दीवार की जांच रिपोर्ट भी तलब की है।
मुख्य सचिव ने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यों को निर्धारित समय सीमा में कर लिया जाए। मुख्य सचिव गुरुवार को राज्य सचिवालय में बदरीनाथ-केदारनाथ में पुनर्निर्माण परियोजना की समीक्षा कर रहे थे।