Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Apr 2022 4:53 pm IST

वीडियो

इंडियन इंस्टीटूट ऑफ पेट्रोलियम के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी



इंडियन इंस्टीटूट ऑफ पेट्रोलियम  63 वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर मोहकमपुर स्थित संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिकरत की है। सीएम धामी ने इस अवसर पर कहा है कि आईआईपी रिसर्च और पेट्रोलियम के क्षेत्र में लगातार काम कर रहा हैं। सीएम ने संस्थान से अनुरोध किया हैं कि राज्य के सीमांत क्षेत्रों में 10 स्थानों को एडॉप्ट करें और सरकार के साथ उनके बुनियादी सुविधाओं को लेकर काम करें। इसके आलावा मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने भगवान महावीर स्वामी एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी हैं ।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने  कहा कि डॉ. भीमराव बाबा साहेब अंबेडकर एक महान विचारक थे। उन्होंने समाज में सबको समान अधिकार दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया।