जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में एमटेक के छात्र अभिषेक जोशी का दक्षिण कोरिया के सुंग क्यूंकवान विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए चयन हुआ है। उन्हें हर माह 70 हजार रुपये की फैलोशिप भी मिलेगी।
वह अपने शोध कार्य में ऑप्टिकल फाइबर तकनीक की मदद से शुरुआती चरण में ही घातक बीमारियों का पता लगाने पर काम कर रहे हैं। अभिषेक अल्मोड़ा जिले के खेरदा गांव के निवासी हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही विवि के प्राध्यापकों को दिया है।