Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Aug 2021 10:48 am IST


एमटेक के छात्र अभिषेक जोशी दक्षिण कोरिया में करेंगे पीएचडी


जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में एमटेक के छात्र अभिषेक जोशी का दक्षिण कोरिया के सुंग क्यूंकवान विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए चयन हुआ है। उन्हें हर माह 70 हजार रुपये की फैलोशिप भी मिलेगी।
वह अपने शोध कार्य में ऑप्टिकल फाइबर तकनीक की मदद से शुरुआती चरण में ही घातक बीमारियों का पता लगाने पर काम कर रहे हैं। अभिषेक अल्मोड़ा जिले के खेरदा गांव के निवासी हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही विवि के प्राध्यापकों को दिया है।