Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Mar 2023 4:36 pm IST


कोटद्वार में वन रैंक वन पेंशन को लेकर पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन


कोटद्वार: वन रैंक वन पेंशन लागू करने के लिए पूर्व सैनिक सड़कों पर उतर गए हैं. प्रदर्शनकारी पूर्व सैनिकों का कहना है कि केंद्र सरकार ने पूर्व में घोषणा की थी रैंक के आधार पर उनको पेंशन का लाभ मिलेगा. लेकिन, अभी तक उन्हें वन रैंक वन पेंशन का लाभ नहीं मिला है. पूर्व सैनिक पेंशन विसंगतियों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन कर चुके हैं. पूर्व सैनिकों का कहना है कि केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय पूर्व सैनिकों की पेंशन को कम कर रहे हैं. जबकि सरकार द्वारा पूर्व में ही पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ देने की घोषणा की गई थी.पौड़ी जनपद के पूर्व सैनिक संगठन समिति के बैनर तले सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने कोटद्वार झंडीचौड़ से तहसील परिसर तक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व सैनिकों ने कोटद्वार तहसील पहुंच कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन सौंंपा और जल्द समाधान की मांग की है.