Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Aug 2022 3:00 am IST

अपराध

मूसेवाला हत्याकांड में 1850 पन्नों की चार्जशीट, भारत लाए जाएंगे विदेश बैठे चार गैंगस्टर


चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की हत्‍या मामले में मानसा पुलिस ने 1850 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट दायर कर दी है। इसमें कुल 36 अभियुक्‍तों में से 24 हत्‍यारों के नाम दिए गए हैं। इनमें मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस के अलावा विदेश में बैठे चार गैंगस्टर गोल्डी बराड़, सचिन थापन, लिपिन नेहरा और अनमोल के नाम हैं।

पुलिस की चार्जशीट में 122 गवाह शामिल किए गए हैं। इनमें चश्मदीद, मूसेवाला के साथ हत्‍या के समय मौजूद दोस्त, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, शूटर्स के ठहरने वाले होटल के स्टाफ सहित कई लोग शामिल किए गए हैं। मानसा के एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि इस मामले में अब तक 20 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि दो शूटर्स का एनकाउंटर हो चुका है। उन्‍होंने बताया कि मूसेवाला की हत्‍या में प्रयोग किए गए AK47 और ग्लॉक सहित दो पिस्टल बरामद हो चुके हैं। यह हथियार एनकाउंटर में मारे गए रूपा और मन्नू से बरामद हुए थे।